Levelling Staff को Read करना और Record करना --
लेवल मशीन का उपयोग , ऊंचाई और गहराई Measure करने के लिए किया जाता है ,
लेवलिंग स्टाफ की , Maximum Height ५ से ६ मीटर तक होती है ! और Least Count यानी अल्पतमांक 5mm होता है !
लेवल मशीन से स्टाफ
को पढ़ने के लिए बीच वाले Cross-Hair का Use करते हैं ,
Staff Reading
Figure -2 में Bench Mark जिसकी Value 100 है ! लेवल मशीन सेट करने के बाद जो हम पहला Reading , Bench Mark के ऊपर लेते हैं , उसे हम Back Sight के Column में नोट करते हैं ,
उसके बाद के , सभी Readings को , Intermediate Sight के Column में नोट करते हैं , जबतक कि हम , लेवल मशीन को , आगे की तरफ Shift नहीं करते , Shift करने से पहले , First Setting से Last ली गयी Reading को Fore Sight के Column में नोट करते हैं ,जैसे लेवल मशीन को First Setting से Second Setting पे Shift किया , जिसे हम Change Point कहते हैं ! यहाँ पे लेवल मशीन को सेट करने के बाद , Last ली गयी Reading के ऊपर ही दुबारा से Staff Reading लेते हैं , जिसे हम Back Sight के Column में लिखते हैं !
0 टिप्पणियाँ